Your Toothpaste Contains Plastic?

क्या आपके टूथपेस्ट में प्लास्टिक है?


विज्ञापनों में यह तो पूछा जाता है कि क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है, पर क्या कभी किसी ने यह सवाल किया है कि क्या आपके टूथपेस्ट में प्लास्टिक है? जी हां, सिर्फ टूथपेस्ट में ही नहीं, आपके मेकअप में भी प्लास्टिक शामिल है 
Beware your toothpaste could be full of plastic and other impurities.


माइक्रोप्लास्टिक लिपस्टिक, मस्कारा और मेकअप उत्पादों में भी होती है. अगर आप अपने स्क्रब, फाउंडेशन या टूथपेस्ट पर लिखी जानकारी पढ़ेंगे तो उसमें पोलीएथिलीन (पीई), पोलीप्रॉपिलेन (पीपी) जैसा कुछ लिखा मिलेगा. ये कुछ और नहीं, प्लास्टिक ही है. यानि ये कोई राज नहीं. लेकिन कॉस्मेटिक कंपनियां इस मुद्दे पर बात करना पसंद नहीं करती.
Not only toothpaste but plastic is also a part of scrub, foundation, and other make up products. 

  
खाद्य चक्र में भी प्लास्टिक होता है 

Read the ingredients of everything you buy and use carefully.
Do not take it for granted that the products you use are safe and good.
Try to switch over to natural herbal brands for your everyday needs.