राष्ट्र के लिए पाँच संकल्प



1. हम राष्ट्रभक्त, ईमानदार, पराक्रमी, दूरदर्शी एवं पारदर्शी लोगों को ही वोट करेंगे ।
We will choose our leaders wisely and intelligently


2. हम स्वयं 100% मतदान करेगें एवं दूसरों से करवायेंगे
Right to Vote is our most important Right. We must use it. 


3. हम राष्ट्रभक्त, कर्तव्यनिष्ट, जागरुक, संवेदनशील, विवेकशील एवं ईमानदार लोगों को 100% संगठित करेंगे एवं संपूर्ण राष्ट्रवादी शक्तियों को संगठित कर देश में एक नई आजादी, नई व्यवस्था एवं नया परिवर्तन लायेंगे । और भारत को विश्व की सर्वोच्च महाशक्ति बनायेंगे
A change in the corrupt system will soon make India a World Power


4. हम शून्य तकनीकी से बनी विदेशी वस्तुओं का 100% बहिष्कार तथा स्वदेशी वस्तुओ का प्रयोग करेंगे
We will choose swadeshi brands over foreign brands for all our everyday needs


5. हम सम्पूर्ण भारत को 100% योगमय एवं स्वस्थ बनाकर राष्ट्रवासियों को आत्मकेंन्द्रित करेंगे और आत्मविमुखता से पैदा हुई बेईमानी, भ्रष्टाचार, निराश, अविश्वास व आत्मग्लानि को मिट जन – जन में आत्मगौरव का भाव जगायेंगे एवं वैयक्तिक व राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण कर भारत का सोया हुआ स्वाभिमान जगायेंगे
A healthy nation is a strong foundation of a powerful nation

Every Indian should commit to these 5 things and take India towards the right direction.