Do you know what is the main problem of our Country?

हमारी मूल जड़ भ्रष्टाचार है…

हम महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा आदि को समस्या मान रहे हैं। ये समस्या नहीं, ये तो परिणाम हैं। मूल समस्या तो कालाधन व भ्रष्टाचार ही है।
  
Black Money and Corruption are the two main problems of our nation.



किसान खेती के कारण और श्रमिक अपने काम के कारण, मूस्लिम, वाल्मिकी, दलित, पिछड़ा व आदिवासी अपनी जाति, क्षेत्र व मजहब के कारण गरीब नहीं हैं


अपितु अन्यायपूर्ण एवं शोषण व्यवस्थाओं के चलते उनके मेहनत की वाजिब कीमत नहीं मिलती जिस कराण ये सब गरीब व बेबस हैं।

We should all raise a voice against Corruption. It is killing our nation and the future of our children.